Site icon Hindi Dynamite News

Sonbhadra Crime News: पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, जानें कैसे दिया खौफनाक घटना को अंजाम

सोनभद्र में पत्नी द्वारा साजिश करके पति की हत्या कराने का मामला सामने आया है। जहां पत्नी ने दामद के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sonbhadra Crime News: पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, जानें कैसे दिया खौफनाक घटना को अंजाम

सोनभद्रः करमा थाना क्षेत्र के पथरहिया गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर सबकी रूह कांप उठी है। पथरहिया गांव में एक पत्नी ने साजिश करके अपने पति की हत्या करावा दी है, क्योंकि वह अपने पति के अवैध संबंध से परेशान हो गई थी। जिसके चलते पत्नी ने दामाद और उसके साथियों की मदद से हत्या को अंजाम दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, बीती 25 जनवरी 2025 को करमा थाना क्षेत्र में लहुलूहान अवस्था मे सड़क के किनारे में मृतक राम नरेश का शव मिला था, जो एक दूध विक्रेता था। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें घटनास्थल से प्रयुक्त रॉड साइकिल की चेन, मोबाइल फोन और बाइक और कैश बरामद हुआ। 

हत्या के मामले में पत्नी समेत कुल छह लोग गिरफ्तार हुए हैं जिनकी पहचान सुनीता देवी, दामाद जोगिनी ग्राम निवासी आलोक यादव, केवटा निवासी जीत कुमार उर्फ़ गोलू, संदीप कुमा, अंकित कुमार एवं मयंक कोल के रूप में हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी मोबाइल सर्विलांस के आधार पर हुई है। 

पुलिस की पूछताछ में सुनीता देवी ने बताया है कि उन्होंने भाड़े के हमलावरों को 50 हजार देकर पति की हत्या करवाई थी। जब उनके पति शाम 6 बजे खली चूनी लेने के लिए घर से बाहर गए थे, तब उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। रात 8 बजे सरंगा गांव के पास लोहे के रॉड से उनपर पर हमला किया गया और उसके बाद पुलिस थाने पर केस दर्ज कराया। 

केस दर्ज कराने के बाद पुलिस की टीम छानबीन में जुट गई और सीओ घोरावल राहुल पांडेय के नेतृत्व में सर्विलांस एवं एसओजी की टीम गठित हुई। टीम ने ग्रामीणों से बातचीत की और पत्नी सुनीता देवी से पूछताछ की। पुलिस की इस पूछताछ में सुनीता ने अपना सारा जुर्म कबूल लिया और सारे साथियों का नाम उजागर किया। 

 

Exit mobile version