सोनभद्र: पानी कि तलाश में आया चीतल गहरे कुए में गिरा, जानिये ग्रामीणों ने कैसे बचायी जान

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद में एक जंगली चीतल पानी की तलाश करते हुए आबादी वाले क्षेत्र में बने कुएं में गिर गया। ग्रामीणों ने मौकर पर पहुंचकर निकाला बाहर। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 April 2024, 4:26 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद के डूमरडीहा गांव में जंगल से भटककर एक चीतल आबादी वाले क्षेत्र में पानी की तलाश में आया और गांव में बने एक कुएं में गिर गया। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से घायल चीतल को को काफी मशक्कत के बाद कुएं से बाहर निकाला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना सोनभद्र के बघाडू वन रेंज के डूमरडीहा गांव की है। जहां जंगली चीतल पानी की तलाश में गांन में बने एक सूखे कुए में गिरकर घायल हो गया। घटना के बाद चीतल गंभीर रूप से घायल हो गया है।  

ग्रामीणों की सूचना पर काफी देर बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से घायल चीतल को काफी मशक्कत के बाद कुएं से बाहर निकाला। सूखे कुएं में गिरने के कारण उसे काफी चोट लगी है।

चीतल की हालत गंभीर देखते हुए उसे इलाज के लिए वन विभाग की टीम पशु चिकित्सालय ले गई है। 
जंगलों में पानी की व्यवस्था न होने के कारण जंगली जानवर आ आबादी वाले क्षेत्र में भटकते हुए आ जाते हैं। इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो जाते हैं।

जबकि वन विभाग द्वारा गर्मी शुरू होने से पहले ही जंगलों में जगह-जगह वाटर होल का निर्माण कराकर पानी की व्यवस्था करनी होती है। परंतु विभाग की शिथिलता के कारण दुर्लभ प्रजाति के जानवर हादसे का शिकार होकर खत्म होने के कगार पर आ गए हैं। 

Published :