Sonali Phogat Passes Away: नहीं रहीं बीजेपी नेता सोनाली फोगाट, Bigg Boss के साथ था खास कनेक्शन, जानिए दिलचस्प बातें

डीएन ब्यूरो

सोशल मीडिया स्टार और भाजपा नेता सोनाली फोगाट का सोमवार रात गोवा में निधन हो गया है। उनके मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही हैं। सोनाली फोगाट का टीवी शो बिग बॉस के साथ भी खास कनेक्शन था। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए सोनाली फोगाट से जुड़ी कुछ खास बातें



नई दिल्ली: सोशल मीडिया स्टार और भाजपा की नेता सोनाली फोगाट का सोमवार रात गोवा में निधन हो गया है। 42 साल की सोनाली फोगाट की मौत गोवा में हार्ट अटैक की वजह हुई है। 

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में एक दर्जन आईपीएस का तबादला, अब्दुल हमीद बने Anti Narcotics Task Force के DIG

बताया जा रहा है कि गोवा में सोनाली बीजेपी के नेताओं के साथ थीं। मौत से कुछ समय पहले सोनाली फोगट ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसके अलावा उन्होंने ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल फोटो भी बदल दी थी। 

यह भी पढ़ें: Rajasthan: भड़काऊ भाषण के मामले में पुलिस के सवालों के घेरे में ज्ञानदेव आहूजा, जानिये पूरा मामला

सोनाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली नेताओं में से एक थी। उन्होंने साल 2019 में हरियाणा विधानसभा चुनाव में आदमपुर से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा था। चुनाव के दौरान सोनाली अपने सोशल मीडिया पर वीडियोज के लिए काफ़ी चर्चा में रही थी। इसके अलावा सोनाली का टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ से भी खास कनेक्शन हैं। 

सोनाली का ‘बिग बॉस’ कनेक्शन

सोनाली फोगाट ‘बिग बॉस’ के सीजन 14 का हिस्सा रही थीं। इस शो के दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए थे। इस शो से उन्हें कुछ खास पॉपुलैरिटी नहीं मिल पाई थी।
 










संबंधित समाचार