Rajasthan: भड़काऊ भाषण के मामले में पुलिस के सवालों के घेरे में ज्ञानदेव आहूजा, जानिये पूरा मामला

राजस्थान में अलवर जिले के गोविंदगढ़ के रामबास में चिरंजीलाल सैनी के घर सांत्वना के दौरान भड़काऊ भाषण के आरोप में फंसे पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा से पुलिस ने पूछताछ की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 23 August 2022, 10:57 AM IST
google-preferred

अलवर: राजस्थान में अलवर जिले के गोविंदगढ़ के रामबास में चिरंजीलाल सैनी के घर सांत्वना के दौरान भड़काऊ भाषण के आरोप में फंसे पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा से पुलिस ने पूछताछ की है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान: बीकानेर में देर रात आया भूकंप, जानिये पूरी अपडेट

पुलिस के नोटिस पर डीएसपी कार्यालय पहुंचे ज्ञानदेव आहूजा से सोमवार को जांच अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक कमल मीणा ने वायरल वीडियो को लेकर अलग-अलग सवाल किए। इस दौरान उनके बयान दर्ज किए गए।जांच अधिकारी का कहना था कि प्रारंभिक पूछताछ के बाद भड़काऊ भाषण को लेकर फिलहाल जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: जाति व्यवस्था को लेकर कांग्रेस नेता मीरा कुमार का बड़ा बयान, कहा- पूरी तरह से खत्म हो ये नीति

वायरल वीडियो को लेकर श्री आहूजा ने स्पष्ट किया कि वह कभी भी मुस्लिम विरोधी नहीं रहे। वह सिर्फ अपराधी के खिलाफ रहे हैं। गत 30 साल की राजनीति में वह सभी वर्ग के विधायक रहे हैं। यही कारण है कि उनके घर में भारी संख्या में क्षेत्र के मेव समुदाय के लोग अपनी फरियाद लेकर आते रहे हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि जो वीडियो सामने आई है। वह पूरी तरह से काट छांट करके बनाई गई है। यह वीडियो गुपचुप तरीके से बनाकर षड्यंत्र के तहत काट छांट कर प्रस्तुत की गई है। (वार्ता)

Published : 
  • 23 August 2022, 10:57 AM IST

Related News

No related posts found.