

बाप के दूसरी शादी करने को लेकर नाराज दो बेटों ने अपने ही बाप पर धारदार हथियार से हमला कर जान ले लिया डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए पूरा मामला
महराजगंज: जिले के सिंदुरिया थाना क्षेत्र के कसमरिया गांव में पिता के दूसरी शादी करने से नाराज दो बेटों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल इसराइल को इलाज के लिए पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से रेफर करने के बाद शहर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज भोर में उनकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ अजय सिंह चौहान व सिंदुरिया थानेदार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। दोनों आरोपित बेटों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी में जुट गई है।
मृतक की दूसरी पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा
सिंदुरिया पुलिस को तहरीर देकर इसराइल की दूसरी पत्नी राबिया ने बताया कि बुधवार की रात खाना खाने के बाद इसराइल सोया था। वह घर में ही दूसरे स्थान पर सोई थी। रात में रफीक व सलीम ने कुल्हाड़ी व सब्बल से बिस्तर पर सो रहे इसराइल पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इससे वह लहूलुहान हो गए। घटना के बाद दोनों आरोपित बेटे फरार हो गए। शोर सुनने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। एंबुलेंस बुलाकर रात में ही इसराइल को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से रेफर होने के बाद शहर के ही एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया। जहां गुरुवार को उनकी मृत्यु हो हो गई। फिलहाल दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है |
No related posts found.