Surya Grahan : देखिये, देश-दुनिया भर में सूर्य ग्रहण पर दिखे अद्भुत नजारे
देश और दुनिया में सूर्यग्रहण के अलग-अलग नजारे देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में डाइनामाइट न्यूज भी आपके लिये सूर्य ग्रहण से जुड़ा हर अपडेट पेश कर रहा है।
नई दिल्ली: देश में 25 सालों का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण शूरू हो गया है। सूर्य ग्रहण सुबह 09.15 बजे से शुरू होकर दोपहर बाद 03.04 मिनट पर खत्म होगा। यह सबसे लंबा समय है। लगभग 05 घंटे 49 मिनट तक यानी करीब 6 घंटे के तक यह ग्रहण रहेगा।
इस वक्त दुनिया के अलावा भारत के अलग अलग शहरों में सूर्य ग्रहण के अलग-अलग नजारे देखने को मिल रहे है।
अमृतसर में सूर्य ग्रहण पर नजर आया पीला सूरज
सूर्य ग्रहण भारत समेत दुनिया भर के कई देशों में दिखाई देगा। भारत में यह, यूपी के कुछ हिस्सों के अलावा हरियाणा के सिरसा, रतिया और कुरुक्षेत्र, राजस्थान के सूरतगढ़ और अनूपगढ़ तथा उत्तराखंड के देहरादून, चंबा, चमोली और जोशीमठ जैसे क्षेत्रों से ‘अग्नि-वलय’ एक मिनट तक दिखेगा।
राजस्थान-जयपुर में सूर्य ग्रहण
यह भी पढ़ें |
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और अमेरिका ने समग्र वैश्विक रणनीति स्थापित करने का किया ऐलान
Rajasthan: #SolarEclipse2020 seen in the skies of Jaipur.
— ANI (@ANI) June 21, 2020
The solar eclipse will be visible until 1:44 PM with maximum visibility of the eclipse at 11:55 IST. It will be visible from Asia, Africa, the Pacific, the Indian Ocean, parts of Europe and Australia. pic.twitter.com/MnnFvua1St
हरियाणा-कूरुक्षेत्र का नजारा
Haryana: #SolarEclipse2020 as seen in the skies of Kurukshetra. pic.twitter.com/LCpg8ltvJk
— ANI (@ANI) June 21, 2020
यूएई का नजारा
यह भी पढ़ें |
Surya Grahan: भारत में लगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानिये देश में कहां-कहां दिखा ग्रहण
बहरीन में सूर्य ग्रहण नजारा
पाकिस्तान में सूर्य ग्रहण नजारा
भारत में कई जगहों पर सूर्य ग्रहण का पूर्ण छल्ला 98.6 फीसदी तक दिखाई दे सकता है।