Snowfall: लाहौल और स्पीति में हिमपात, कई हिस्सों में जमकर बारिश, जानिये मौसम का ये अपडेट
हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में हल्का हिमपात हुआ जबकि राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
शिमला: हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में हल्का हिमपात हुआ जबकि राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गयी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक दिन पहले यहां मौसम कार्यालय ने शुक्रवार को कुछ इलाकों में भारी हिमपात, बिजली कड़कने, गरज के साथ छीटें पड़ने तथा ओलावृष्टि के लिए ‘ओरेंज’ अलर्ट जारी किया था। उसने फसलों को नुकसान पहुंचने को लेकर भी आगाह किया था।
यह भी पढ़ें |
Himachal Weather: हिमाचल के इन इलाकों में हुई बर्फबारी, शिमला में हुई बारिश, बढ़ी ठंड
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौसम कार्यालय ने एक अप्रैल तथा तीन-चार अप्रैल को गरज के साथ छीटें पड़ने तथा बिजली कड़कने के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया।
उसने अगले कुछ दिन में किन्नौर, लाहौल और स्पीति, चंबा, कांगड़ा तथा शिमला जिलों के ऊपरी हिस्सों में हल्की बारिश तथा हिमपात और बाकी के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: मौसम के मिजाज में अचानक बदलाव, कई इलाकों में ओलावृष्टि और बारिश
बृहस्पतिवार रात से राजगढ़ में सबसे अधिक 26 मिलीमीटर, कांगड़ा में 14 मिमी, घरमोर में 13 मिमी, चोपाल में 12.5 मिमी और धर्मशाला, शिमला, पांवटा साहिब तथा धौलाकुआं में 10-10 मिमी बारिश दर्ज की गयी।
सोलन में 8.5 मिमी., ऊना और डलहौजी में 8-8 मिमी, कुफरी में 7.2 मिमी और बिलासपुर, नाहन तथा बरठी में 7-7 मिमी. बारिश दर्ज की गयी।