हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी

डीएन ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में शनिवार को बर्फबारी हुई, वहीं मौसम विभाग ने 24 दिसंबर से राज्य में मौसम के शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी


शिमला: हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में शनिवार को बर्फबारी हुई, वहीं मौसम विभाग ने 24 दिसंबर से राज्य में मौसम के शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया है।

रोहतांग में अटल सुरंग के पास, इसके आसपास के इलाकों और लाहौल-स्पीति के केलांग में भी बर्फबारी हुई।

यह भी पढ़ें | हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों पर 24 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

लाहौल-स्पीति का समदो राज्य में सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहा और सिरमौर का धौलाकुआं 23.1 डिग्री सेल्सियस के साथ दिन के दौरान सबसे गर्म रहा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिमला मौसम कार्यालय के निदेशक सुरिंदर पॉल ने  बताया, ‘‘शुक्रवार रात से राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा गया। ऐसे में अलग-अलग स्थानों पर बर्फबारी और बारिश की उम्मीद की जा सकती है, लेकिन 24 दिसंबर से मौसम शुष्क रहेगा।’’

यह भी पढ़ें | Himachal Weather: मौसम ने फिर बदली करवट, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

उन्होंने कहा कि शिमला में क्रिसमस पर बर्फबारी की संभावना कम ही है।

मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, शिमला और सिरमौर के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।










संबंधित समाचार