

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को राज्यसभा सदस्यता की शपथ ली।
नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को राज्यसभा सदस्यता की शपथ ली। बताया जा रहा है कि स्मृति ने संस्कृत में शपथ ली है।
यह भी पढ़ें: तीन तलाक पर सुप्रीम फैसला: अमित शाह बोले, मुस्लिम महिलाओं के लिए नये युग की शुरूआत
सभापति एम वेंकैया नायडू ने दिलाई राज्यसभा सदस्यता की शपथ
सभापति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को राज्यसभा सदस्यता की शपथ दिलाई। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही गुजराज में राज्यसभा की तीन सीटों को लेकर चुनाव हुआ था। जिसमें दो सीटों पर अमित शाह और स्मृति ईरानी ने जीत दर्ज की। वहीं चुनाव आयोग द्वारा दो वोट रद किए जाने के बाद कांग्रेस नेता अहमद पटेल को विजयी घोषित किया गया था।
यह भी पढ़ें: स्मृति ईरानी ने मनबढ़ों को सिखाया सबक, 4 छात्र चढ़े पुलिस के हत्थे
बता दें कि पहली बार अमित शाह राज्यसभा के सदस्य चुने गए है वहीं स्मृति ईरानी का यह दूसरा कार्यकाल होगा। अमित शाह गुजरात विधानसभा के पांच बार विधायक रहे हैं।
No related posts found.