अमित शाह और स्मृति ईरानी ने ली राज्यसभा सदस्यता की शपथ
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को राज्यसभा सदस्यता की शपथ ली।
नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को राज्यसभा सदस्यता की शपथ ली। बताया जा रहा है कि स्मृति ने संस्कृत में शपथ ली है।
यह भी पढ़ें: तीन तलाक पर सुप्रीम फैसला: अमित शाह बोले, मुस्लिम महिलाओं के लिए नये युग की शुरूआत
यह भी पढ़ें |
भाजपा मिशन 2019 की तैयारी में
सभापति एम वेंकैया नायडू ने दिलाई राज्यसभा सदस्यता की शपथ
सभापति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को राज्यसभा सदस्यता की शपथ दिलाई। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही गुजराज में राज्यसभा की तीन सीटों को लेकर चुनाव हुआ था। जिसमें दो सीटों पर अमित शाह और स्मृति ईरानी ने जीत दर्ज की। वहीं चुनाव आयोग द्वारा दो वोट रद किए जाने के बाद कांग्रेस नेता अहमद पटेल को विजयी घोषित किया गया था।
यह भी पढ़ें |
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का गुजरात विधानसभा से इस्तीफा
यह भी पढ़ें: स्मृति ईरानी ने मनबढ़ों को सिखाया सबक, 4 छात्र चढ़े पुलिस के हत्थे
बता दें कि पहली बार अमित शाह राज्यसभा के सदस्य चुने गए है वहीं स्मृति ईरानी का यह दूसरा कार्यकाल होगा। अमित शाह गुजरात विधानसभा के पांच बार विधायक रहे हैं।