IND vs AUS: रविंद्र जडेजा के धमाकेदार बुलेट थ्रो पर ढेर हुए स्मिथ, ऑस्ट्रेलियाई पारी का इस तरह हुआ अंत

डीएन ब्यूरो

सिडनी टेस्ट की आज पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है। उनके लाजवाब थ्रो से स्टीव स्मिथ को रनआउट हुए हैं। जडेजा के इस कमाल ने लोगों का दिल जीत लिया है। पढ़ें पूरी खबर

भारतीय खिलाड़ी जडेजा
भारतीय खिलाड़ी जडेजा


सिडनीः सिडनी टेस्ट की पहली पारी में एक समय ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर मजबूत पकड़ बनाई हुई थी, लेकिन रवींद्र जडेजा ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया।

यह भी पढ़ेंः टीम इंडिया को झटका, टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी 

रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में चार विकेट चटकाए। उन्होंने 18 ओवरों में 62 रन देकर चार विकेट लिए हैं। इस मैच के बाद जडेजा का थ्रो बैक काफी चर्चा में है। रवींद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को अपने बुलेट की रफ्तार जैसे थ्रो पर रन आउट किया है। जडेजा ने अपने बेहतरीन डायरेक्ट थ्रो पर स्मिथ को 131 रनों के बाद रनआउट कर दिया है।

यह भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ और विराट कोहली को पछाड़कर यह खिलाड़ी बना नंबर-1 बल्लेबाज

विकेट लेने को बाद जश्न मनाते हुए जडेजा

भारतीय टीम के लेफ्ट ऑर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद कहा कि उनकी योजना ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों विशेषकर करिश्माई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ पर दबाब बनाने की थी। जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को 62 रन देकर चार विकेट लिए और कंगारु टीम को पहली पारी में 338 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई।










संबंधित समाचार