

लोकसभा चुनाव में जीत के बाद पहली बार कपड़ा और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी 22 जून को अमेठी दौरे पर आएंगी। स्मृति ईरानी के स्वागत को लेकर सभी कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं।
अमेठी: लोकसभा चुनाव में जीत के बाद पहली बार कपड़ा और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी 22 जून को अमेठी दौरे पर आएंगी। स्मृति ईरानी के स्वागत को लेकर सभी कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं। इस बार चुनाव में पहली बार स्मृति ईरानी अमेठी से जीती हैं।
कल यानी 22 जून को दो दिवसीय दौरे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी पहुंचेगी। जहां बरवलिया ग्राम प्रधान के घर जाने की संभावना है। उसके बाद तिलोई विधानसभा में विधायक राजा मयंकेश्वर शरण सिंह और ब्लाक प्रमुख के साथ एक सभागार का उद्घाटन करेंगी। इसके अलावा तहसील की कई सड़कों का करेंगी शिलान्यास,गोवा के सीएम और केशव प्रसाद मौर्य भी साथ होगें।
No related posts found.