Smartphone OR Bluetooth: हैकर्स कर सकते हैं आपका स्मार्टफोन हैक, ब्लूटूथ के जरिए करते हैं हैकिंग

डीएन ब्यूरो

हैकर्स कंप्यूटर या नेटवर्क सिस्टमों के साथ- साथ अब ब्लूटूथ के जरिए भी स्मार्टफोन हैक करने लगे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में पढ़िए

Smartphone OR Bluetooth
Smartphone OR Bluetooth


नई दिल्ली: हैकर्स कंप्यूटर या नेटवर्क सिस्टमों में सुरक्षा को ताड़ने के लिए तकनीकी ज्ञान और कौशल का उपयोग करते हैं। ये लोग कंप्यूटर सिस्टमों को हैक करके आपकी प्राइवेसी को नुकसान पहुंचाते हैं।

ये आपके कंप्यूटर सिस्टम के माध्यम से आपकी निजी जिंदगी पर दखल डालते हैं। 

यह भी पढ़ें: AI: एआई कर रहा है हमारे जीवन को प्रभावित, मानव भविष्य के लिए बड़ा सकता है खतरा

ब्लूटूथ के जरिए कर रहे अब हैकिंग

ब्लूटूथ के माध्यम से आपके स्मार्टफोन को हैकिंग का खतरा हो सकता है। यह हैकर्स को आपके डिवाइस को नुकसान पहुंचाने के लिए अनुमति देता है।

जिसके जरिए वो फोन से कॉल्स, मैसेज भेजना और बिना आपकी मर्जी के डेटा को एक्सेस करते हैं। इसलिए सुनिश्चित करें कि आपके डिवाइस का ब्लूटूथ सुरक्षित है और केवल आवश्यक समय के लिए ही यह चालू रहे।










संबंधित समाचार