स्मार्ट सिटीज मिशन: चेन्नई प्रमुख बुनियादी ढांचे के विकास के साथ परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है

डीएन ब्यूरो

पैदल यात्रियों के लिए अनुकूल सड़कें, स्मार्ट कक्षाएं, दिव्यांग बच्चों के लिए पार्क, साइकिल ट्रैक, आधुनिक यातायात प्रणाली और जल निकायों का कायाकल्प आदि ‘स्मार्ट सिटीज मिशन’ के तहत चेन्नई में बदलाव के लिए शुरू की गई कुछ परियोजनाएं हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

स्मार्ट सिटीज मिशन
स्मार्ट सिटीज मिशन


चेन्नई:  पैदल यात्रियों के लिए अनुकूल सड़कें, स्मार्ट कक्षाएं, दिव्यांग बच्चों के लिए पार्क, साइकिल ट्रैक, आधुनिक यातायात प्रणाली और जल निकायों का कायाकल्प आदि ‘स्मार्ट सिटीज मिशन’ के तहत चेन्नई में बदलाव के लिए शुरू की गई कुछ परियोजनाएं हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक विल्लीवाक्कम झील पर कांच के फर्श वाला एक झूला पुल भी ऐसी परियोजनाओं में से एक है।

एक अधिकारी ने बताया कि प्रायोगिक परियोजना के तहत कोट्टूर क्षेत्र में वृहद चेन्नई निगम (जीसीसी) द्वारा संचालित एक स्कूल के छात्रों को टैबलेट प्रदान किए गए हैं, जिनके माध्यम से उन्हें उनके शिक्षक पढ़ाते हैं। अगर यह विचार सफल रहा तो इसे अन्य स्कूलों में भी लागू किया जाएगा।

तमिलनाडु के अतिरिक्त मुख्य सचिव और जीसीसी आयुक्त जे राधाकृष्णन ने कहा कि ‘स्मार्ट सिटीज मिशन’ (एससीएम) ने लोगों में काफी उत्साह पैदा किया है और इसीलिए भागीदारी अधिक है।

आयुक्त ने कहा कि मिशन के तहत चेन्नई में कई गतिविधियां हो रही हैं।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘विशेष रूप से हमने एक कमान और नियंत्रण केंद्र बनाया है। हम एक बहुत ही महत्वपूर्ण पर्यावरण अनुकूल इमारत का निर्माण कर रहे हैं, जिसे हाल में ग्रेट बिल्डिंग कांग्रेस द्वारा उच्चतम रेटिंग से सम्मानित किया गया था।’’

अधिकारी ने कहा कि स्मार्ट सिटीज मिशन के तहत 46 परियोजनाओं में से 45 पहले ही पूरी हो चुकी हैं।

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता राजीव जैन को एससीएम को लागू करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि चेन्नई ने कुछ ‘‘बहुत ही अभिनव’’ परियोजनाएं शुरू की हैं।

जैन ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘कभी लोगों से भरे रहने वाले पोंडी बाजार क्षेत्र को पैदल यात्री प्लाजा और 230 कारों की क्षमता वाली स्वचालित बहुस्तरीय कार पार्किंग जैसी अन्य सुविधाओं के साथ पूरी तरह से पुनर्विकास किया गया है, जिससे आगंतुकों और दुकानदारों के लिए भी जीवन आसान हो गया है।’’

चेन्नई स्मार्ट सिटीज लिमिटेड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एससीएम के तहत नेपियर पुल के पास बच्चों का एक ‘ट्रैफिक पार्क’ बनाया गया है, जिसका उद्देश्य स्कूली बच्चों के बीच यातायात सुरक्षा जागरूकता में सुधार करना है।

 










संबंधित समाचार