उत्तराखंड के चंपावत जिले के बनबसा में नेपाल सीमा पर 50 लाख रुपये की स्मैक जब्त
चंपावत, उत्तराखंड के चंपावत जिले के बनबसा में नेपाल सीमा पर पुलिस ने मंगलवार को 260 ग्राम स्मैक बरामद करते हुए कुमाऊं क्षेत्र के एक कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार किया।
चंपावत: उत्तराखंड के चंपावत जिले के बनबसा में नेपाल सीमा पर पुलिस ने मंगलवार को 260 ग्राम स्मैक बरामद करते हुए कुमाऊं क्षेत्र के एक कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार किया।
चंपावत के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने यहां बताया कि आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत बाजार में 50 लाख रुपये आंकी गई है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
पींचा ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस जिले में लगातार अभियान चला रही है और इसी दौरान बनबसा में हुड्डी नदी के पास से उधमसिंह नगर जिला निवासी चमकौर सिंह के कब्जे से स्मैक बरामद की गई और उसे गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि सिंह के खिलाफ मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में कई जिलों में मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: पुलिस ने 50 पुड़िया स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
पुलिस की कामयाबी पर पुलिस महानिरीक्षक (कुमाऊं) निलेश आनंद भरणे ने दस हजार रुपये जबकि पुलिस अधीक्षक ने टीम को पांच हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।