उत्तराखंड के चंपावत जिले के बनबसा में नेपाल सीमा पर 50 लाख रुपये की स्मैक जब्त

चंपावत, उत्तराखंड के चंपावत जिले के बनबसा में नेपाल सीमा पर पुलिस ने मंगलवार को 260 ग्राम स्मैक बरामद करते हुए कुमाऊं क्षेत्र के एक कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार किया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 February 2023, 9:46 PM IST
google-preferred

चंपावत:  उत्तराखंड के चंपावत जिले के बनबसा में नेपाल सीमा पर पुलिस ने मंगलवार को 260 ग्राम स्मैक बरामद करते हुए कुमाऊं क्षेत्र के एक कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार किया।

चंपावत के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने यहां बताया कि आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत बाजार में 50 लाख रुपये आंकी गई है।

पींचा ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस जिले में लगातार अभियान चला रही है और इसी दौरान बनबसा में हुड्डी नदी के पास से उधमसिंह नगर जिला निवासी चमकौर सिंह के कब्जे से स्मैक बरामद की गई और उसे गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि सिंह के खिलाफ मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में कई जिलों में मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस की कामयाबी पर पुलिस महानिरीक्षक (कुमाऊं) निलेश आनंद भरणे ने दस हजार रुपये जबकि पुलिस अधीक्षक ने टीम को पांच हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

 

No related posts found.