

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका के अनुभवी स्टार बल्लेबाज दिनेश चांदीमल ने शानदार फिफ्टी जड़ते हुए अपनी टीम की वापसी कराई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: श्रीलंका और न्यूजीलैंड (Sri Lanka Vs New Zealand) के बीच गॉल (Galle International Stadium) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। हालांकि, टीम ने पहले ही ओवर में ओपनर पथुम निसांका (Pathum Nissanka) के रुप में अपना महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिया। निसांका 3 गेंद में 1 रन बनाकर आउट हो गए। न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी (Tim Southee) ने अपनी टीम को यह सफलता दिलाई।
दिनेश चांदीमल की शानदार बैटिंग
ऐसे में बल्लेबाजी करने उतरे अनुभवी स्टार बल्लेबाज दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal),जिन्होंने शानदार फिफ्टी जड़ते हुए श्रीलंका टीम की वापसी कराई। चांदीमल ने अपने टेस्ट करियर की 30वीं फिफ्टी जड़ने के साथ ही दिमुथ करुणारत्ने के साथ लंच के होने तक 100 रन की पार्टनरशिप भी कर ली है।
श्रीलंकाई टीम ने लंच तक पहली पारी में एक विकेट पर 102 रन बना लिए हैं। दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) और दिनेश चांदीमल की जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं।
श्रीलंका के पास क्लीन स्वीप का मौका
बता दें कि 2 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को श्रीलंकाई टीम ने अपने नाम किया था। अगर श्रीलंका इस दूसरे मैच को भी अपनी मुट्ठी में करने में सफल रहती है, तो टीम इस सीरीज में न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप (Clean Sweep) भी कर लेगी।
फिलहाल, आइसीसी डब्लयूटीसी प्वाइंट्स टेबल (ICC WTC Points Table) में श्रीलंका 50 PCT के साथ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरे नंबर पर है। ऐसे में श्रीलंका की एक और जीत से उनकी इस टेबल में स्थिति और मजबूत कर देगी।