कर्नाटक में एक मकान से एक ही परिवार के पांच सदस्यों के कंकाल मिले

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में एक मकान से एक ही परिवार के पांच सदस्यों के कंकाल मिले हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मकान से एक ही परिवार के पांच सदस्यों के कंकाल मिले
मकान से एक ही परिवार के पांच सदस्यों के कंकाल मिले


चित्रदुर्ग: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में एक मकान से एक ही परिवार के पांच सदस्यों के कंकाल मिले हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि उसे संदेह है कि ये नरकंकाल सेवानिवृत सरकारी अधिशासी अभियंता जगन्नाथ रेड्डी (85), उनकी पत्नी प्रेमा (80), बेटी त्रिवेणी (62), बेटे कृष्णा (60) एवं नरेन्द्र (57) के हो सकते हैं।

पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान फॉरेंसिक जांच के बाद ही हो सकती है । उसने कहा कि पोस्टमॉर्टम से ही मौत की वजह का पता चलेगा।

पुलिस ने बताया कि इस परिवार के लोग अपने तक ही सीमित रहते थे और उन्हें गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं थीं। पुलिस के मुताबिक, उन्हें आखिरी बार 2019 में देखा गया था तथा तब से उनका यह आवास बंद था।

पुलिस को एक स्थानीय मीडियाकर्मी के जरिए बृहस्पतिवार को इस घटना की जानकारी मिली। उस मीडियाकर्मी को इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने सूचना दी थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ हम बृहस्पतिवार शाम को मौके पर गये और परिवार के परिचितों और रिश्तेदारों से बातचीत की। सभी ने दावा किया कि यह परिवार बिल्कुल एकांत जीवन जीता था और वे लोग गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। परिवार को आखिरी बार जून-जुलाई, 2019 में देखा गया था। यह मकान हमेशा बंद रहता था। करीब दो महीने पहले सुबह की सैर के दौरान किसी ने लकड़ी का मुख्य दरवाजा टूटा देखा, लेकिन पुलिस को सूचना नहीं दी गयी।’’

उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने पर यह बात सामने आई कि इस मकान में कई बार कोई घुसा तथा वहां तोड़फोड़ की गयी। उन्होंने बताया कि एक कमरे में चार कंकाल लेटी हुई अवस्था में (दो बिस्तर पर और दो सतह पर) मिले हैं, जबकि एक कंकाल अन्य कमरे में लेटी हुई अवस्था में मिला।

अधिकारी ने कहा कि दावणगेरे से अपराध विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञों को साक्ष्य एकत्र करने के लिए बुलाया गया तथा घटनास्थल को सील कर दिया गया है ताकि सबूतों के साथ कोई छेड़छाड़ न हो।

उन्होंने कहा, ‘‘ मौत की ठीक-ठीक वजह का अभी पता नहीं है। यह आत्महत्या हो सकती है या कुछ और भी हो सकता है। हम जांच के प्रारंभिक चरण में हैं। हम फॉरेंसिक जांच और शव परीक्षण के बाद ही मौत की वजह जान पायेंगे और रिपोर्ट मिल गयी है।’’

इस बीच, तुमकुरू में राज्य के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने कहा, ‘‘ एक मकान में पांच कंकाल मिलने की खबर है। वे कंकाल कब से वहां थे और किनके हैं? मैंने पुलिस से इसकी जांच करने को कहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ पुलिस पहले से ही अपना काम कर रही है तथा (मृत व्यक्तियों की) उम्र एवं अन्य ब्योरे जुटाने के लिए नमूने अपराध विज्ञान प्रयोगशाला में भेज दिये गये हैं। यह भी सूचना जुटायी जा रही है कि यह मकान किसका है और वहां कौन लोग रह रहे थे?’’

उन्होंने कहा, ‘‘क्या उन्होंने खुदकुशी की या किसी ने उन्हें मार डाला, अभी विवरण का नहीं पता चला है। जांच और फॉरेंसिक रिपोर्ट से हम जान पायेंगे। तब तक हम कुछ कह नहीं सकते या किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकते।’’










संबंधित समाचार