लखनऊ: मिठाई खाने से दो मासूम सहित 6 लोग हुए बिमार, सैंपल की जांच में जुटी टीम
लखनऊ की एक प्रसिद्ध मिठाई की दुकान की मिठाई खाने के बाद 6 लोग बिमार पड़ें। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सैंपल ले कर जांच शुरू कर दी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की खास खबर..
लखनऊ: एक प्रसिद्ध दुकान की मिठाई खाने से एक परिवार के 2 मासूम बच्चों के साथ 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। लोगों का कहना है कि उन्होनें दिन के समय में मिठाईयां खरीदी थी, जिसे खाने के बाद से सभी की तबियत खराब होने लगी।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
अमीनाबाद के हाजी मिष्ठान भंडार की कलाकंद मिठाई खाकर पूरा परिवार बीमार हुआ। मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि उन लोगों ने दोपहर में मिठाई खरीदी थी। जिसको खाने के बाद से ही उल्टी दस्त से तबीयत खराब होने लगी।
यह भी पढ़ें: महराजगंज में बाई पास बनाने की नितिन गडकरी की घोषणा झूठी हुई साबित
यह भी पढ़ें |
यूपी में तीसरे चरण में 3 बजे तक हुआ 51.24 फ़ीसदी मतदान
मामला सामने आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने हाजी मिष्ठान भंडार पर छापा मारा। फूड इंस्पेक्टर के साथ सीओ सहित अमीनाबाद पुलिस हाजी मिष्ठान भंडार पहुंची। जहां वो मिठाइयों का सैंपल लेकर फूड डिपार्टमेंट भेजेंगे वहीं पर सैंपल की जांच की जाएगी। थाना अमीनाबाद क्षेत्र में है हाजी मिष्ठान भंडार की दुकान।