आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में तालाब में डूबने से छह लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के टोडेरू गांव में एक तालाब में छह लोग डूब गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Updated : 27 February 2023, 12:18 PM IST
google-preferred

विजयवाड़ा:आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के टोडेरू गांव में एक तालाब में छह लोग डूब गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि 10 लोगों का एक समूह रविवार को नाव से तालाब में गया था। इनमें से चार लोग तालाब से सुरक्षित बाहर निकल आए।

उन्होंने बताया कि सभी लोग तैरना जानते थे, लेकिन तालाब में दलदल होने के कारण छह लोग वहां फंस गए और उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मरने वालों में अल्ली श्रीनाथ (18), प्रशांत (28), रघु (24), बालाजी (18), कल्याण (25) और सुरेंद्र (18) शामिल हैं।

नेल्लोर के पुलिस अधीक्षक सी विजय राव ने रविवार शाम हुई दुर्घटना के बारे में बताया, “मछलियों को खाना खिलाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली नाव से तालाब में गए 10 लोगों में से केवल चार ही बाहर निकलने में कामयाब रहे।”

पुलिस ने बताया कि यह लोग तालाब की देख-रेख करने वाले कर्मी को बताए बिना नाव ले गए थे।

 

Published : 
  • 27 February 2023, 12:18 PM IST

Related News

No related posts found.