दर्दनाक हादसा: हाई टेंशन तार की चपेट में आने से छह मजदूरों की करंट लगने से मौत
झारखंड के धनबाद जिले में सोमवार को बिजली का खंभा लगाने के दौरान, वह हाई-टेंशन तार पर गिर गया और इसकी चपेट में आने से छह मजदूरों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
धनबाद (झारखंड): झारखंड के धनबाद जिले में सोमवार को बिजली का खंभा लगाने के दौरान, वह हाई-टेंशन तार पर गिर गया और इसकी चपेट में आने से छह मजदूरों की मौत हो गई।
बाघमारा के पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि घटना राज्य की राजधानी रांची से 145 किलोमीटर दूर नचितपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक हुई।
यह भी पढ़ें |
Muharram Procession: हाई टेंशन तार की चपेट में आया मुहर्रम का जुलूस, करंट लगने से 4 लोगों की मौत, 10 घायल
धनबाद मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) कमल किशोर सिन्हा जानकारी मिलने के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंचे।
डीआरएम ने बताया, ‘‘बिजली का खंभा लगाया जा रहा था। इसी बीच खंभा रेलवे के हाई टेंशन तार पर गिर गया जिसकी चपेट में आकर छह मजदूरों की मौत हो गई। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।’’
यह भी पढ़ें |
कंक्रीट मिश्रण मशीन में उतरा करंट, तीन मजदूरों की जलकर मौत, दो झुलसे