Sitaram Yechury Passes Away: सीताराम येचुरी का निधन

सीपीआई (एम) के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी का निधन हो गया है। वे 72 साल के थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 September 2024, 4:03 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के महासचिव (CPM) के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी (Sitram Yechury) का निधन (Death) हो गया है। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में उनका इलाज चल रहा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 72 साल साल के सीतामराम येचुरी ने गुरूवार को दिल्ली एम्स में अंतिम सांसें ली। 

बताया जाता है कि येचुरी को फेफेड़े में संक्रमण (Lung Infection) था। डॉक्टरों की टीम उनका कई दिनों से इलाज कर रही थी, लेकिन वो बचाए नहीं जा सके।

येचुरी को पहले 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें आईसीयू में ले जाया गया था। तभी से उनका इलाज किया जा रहा है। गुरुवार को उनकी तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई थी।