सीतापुर: एटीएम लूटकांड में शामिल बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के लहरपुर क्षेत्र में शुक्रवार तड़के पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ में एक बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 June 2024, 3:42 PM IST
google-preferred

सीतापुर: उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के लहरपुर क्षेत्र में शुक्रवार तड़के पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ में एक बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि आज सुबह स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप एवं लहरपुर पुलिस नहर के पास चैकिंग कर रही थी कि एक पिकअप को आते देखकर रोकने की कोशिश की गई मगर उसमें से तीन बदमाश उतर कर भागने लगे और पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसकी पहचान शहबाज निवासी जिला सहारनपुर के तौर पर की गयी है। इसके दो अन्य साथी भागने में सफल रहे जिनकी तलाश की जा रही है।

Published : 
  • 21 June 2024, 3:42 PM IST