सीतापुर कांग्रेस सांसद को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, डेढ़ महीने बाद जेल से र‍िहा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर बुधवार को जिला कारागार से रिहा हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कांग्रेस सांसद जमानत पर जेल से र‍िहा
कांग्रेस सांसद जमानत पर जेल से र‍िहा


सीतापुर: दुष्कर्म मामले में आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर बुधवार की सुबह करीब आठ बजे जिला कारागार से रिहा हो गए। वह करीब डेढ़ माह तक जेल में रहे।

यह भी पढ़ें | आजम खां के बेटे अब्दुल्ला को बड़ी राहत, जानिये जेल से कब बाहर आएंगे

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक महिला ने सांसद के खिलाफ शादी करने व राजनीति में करियर बनवाने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का 17 जनवरी को नगर कोतवाली में मुकदमा कराया था।

यह भी पढ़ें | पंजाब: धमकाने के मामले में कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा को मिली जमानत

अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो जाने के बाद पुलिस ने 30 जनवरी को राकेश राठौर को गिरफ्तार कर लिया था। 11 मार्च को उन्हें दुष्कर्म के मामले में जमानत मिल गई थी। हालांकि, इसी दिन पुलिस ने दाखिल किए गए आरोप पत्र में झांसा देकर यौन संबंध बनाने की नई धारा जोड़ दी थी। इसमें मंगलवार को सीजेएम कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई।










संबंधित समाचार