Question Paper Leak: एसआईटी ने तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख को तलब किया

तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (टीएसपीएससी) द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले की छानबीन कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने प्रदेश कांग्रेस प्रमुख एवं सांसद ए रेवंत रेड्डी को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस मामले में उनके आरोपों को लेकर जारी किया गया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 March 2023, 7:45 AM IST
google-preferred

हैदराबाद: तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (टीएसपीएससी) द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले की छानबीन कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने प्रदेश कांग्रेस प्रमुख एवं सांसद ए रेवंत रेड्डी को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस मामले में उनके आरोपों को लेकर जारी किया गया है।

नोटिस में, हैदराबाद पुलिस की एसआईटी ने कांग्रेस नेता को 23 मार्च को एसआईटी कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है।

पुलिस ने कहा कि रेड्डी से उनके द्वारा लगाए गए आरोपों के संबंध में जानकारी साझा करने और एसआईटी को साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने रविवार को आरोप लगाया था कि मल्लियाल मंडल के करीब 100 लोगों ने समूह-1 की परीक्षा में 103 से ज्यादा अंक हासिल किए हैं।

कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया था कि राज्य के आईटी मंत्री के टी रामाराव के निजी सहायक के प्रश्न पत्र लीक मामले में दूसरे आरोपी (टीएसपीएससी के एक संविदा कर्मचारी) के साथ संबंध हैं।

No related posts found.