Site icon Hindi Dynamite News

Farmers Protest: खनौरी बॉर्डर पर किसानों और पुलिस में झड़प, कई घायल

भारतीय किसान एकता (बीकेई) के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने रविवार को शंभु बार्डर से लौटकर गांव भंगू में कई गांवों के किसानों आयोजित बैठक में चल रहे आंदोलन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Farmers Protest: खनौरी बॉर्डर पर किसानों और पुलिस में झड़प, कई घायल

सिरसा: भारतीय किसान एकता (बीकेई) के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने रविवार को शंभु बार्डर (Shambhu Border) से लौटकर गांव भंगू में कई गांवों के किसानों आयोजित बैठक में चल रहे आंदोलन (Protest) के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने आंदोलन की आगे की रूपरेखा के बारे में भी बताया। आयोजित बैठक में रोड़ी, रघुआना, साहुवाला प्रथम, पंजुआना, रोहिड़ावाली, मल्लेवाला, झीड़ी, भंगू, खुईयां नेपालपुर, बड़ागुढ़ा, वीरूवाला गुढ़ा गावों के किसान शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: पंजाब में आज सभी टोल फ्री, शंभू बॉर्डर पर डटे किसान, हरियाणा में होगा ट्रैक्टर मार्च

 औलख ने बताया कि सिरसा जिले से बड़ी संख्या में किसान (Farmer)अपनी ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ खनौरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं। हरियाणा पुलिस के प्रहार से सिरसा के किसानों को चोटें आई हैं। गांव चकेरिया से जीगरदीप के हाथ में आंसू गैस का गोला फटने से सात टांके लगे हैं, वहीं रोड़ी से गुरप्रीत सिंह जैलदार को भी आंसू गैस के गोले से काफी चोटें लगी हैं।

यह भी पढ़ें: सरकार और किसान नेताओं के बीच बातचीत बेनतीजा

उन्होंने शंभू बॉर्डर पर चल रहे मोर्चे व आदोंलन की स्थानीय किसानों को जानकारी दी। उन्होंने केंद्र सरकार के साथ तीन दौर की हुई वार्ता के बारे में बताते हुए कहा कि अपनी-अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां और राशन तैयार रखें। अगर आज भी केंद्र सरकार के साथ होने वाली मीटिंग से कोई नतीजा नहीं निकलता है तो सभी ने दिल्ली कूच करना है।

Exit mobile version