सिरसा: होटल रेड रोज में जुए के आरोप में 10 गिरफ्तार, 10 लाख 40 हजार बरामद, जानिए पूरा मामला

हरियाणा में जिला सिरसा की सीआईए पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शहर के रानियां क्षेत्र में स्थित होटल रेड रोज में जुआ खेल रहे 10 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 10 लाख 40 हजार रुपयों की जुआ राशि व ताश बरामद करने में सफलता हासिल की है । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 June 2024, 7:41 PM IST
google-preferred

सिरसा: हरियाणा में जिला सिरसा की सीआईए पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शहर के रानियां क्षेत्र में स्थित होटल रेड रोज में जुआ खेल रहे 10 लोगों को गिरफ्तार किया। 

उनके कब्जे से करीब 10 लाख 40 हजार रुपयों की जुआ राशि व ताश बरामद करने में सफलता हासिल की है ।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सोमवार को यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान रविंद्र कुमार पुत्र सुभाष चंद्र निवासी गीता भवन वाली गली सदर बाजार सिरसा,नरेंद्र कुमार पुत्र सुभाष चंद निवासी अशोक नगर फतेहाबाद,रघुबीर सिंह पुत्र औमप्रकाश निवासी आदर्श नगर उकलाना,पवन कुमार पुत्र घीसा राम निवासी हाउस नंबर 608 हुड्डा कलोनी सिरसा,राजेंद्र सिंह पुत्र बुध सिंह निवासी रत्नगढ़ रतिया,ललीत कुमार पुत्र दर्शन लाल निवासी किर्ती नगर, सिरसा,मनोज कुमार पुत्र दिवान चंद निवासी सुभाष बस्ती सिरसा,संजय कुमार पुत्र जगदीश लाल माल गोदाम रोड़ सिरसा,मोहन लाल पुत्र नंद लाल निवासी आर के कालोनी फतेहाबाद व संजय कुमार पुत्र प्रेम कुमार निवासी शास्त्री नगर टोहाना जिला फतेहाबाद के रुप में हुई है।

Published :