

पुलिस और खुफिया तंत्र पूरी तरह नाकाम साबित हो रहे हैं। क्या उनकी इंटेलिजेंस ठीक से अपना काम नहीं कर रही है, क्या वे समय रहते खतरे को भांप एहतियाती इंतजाम नहीं कर पा रहे हैं? डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
नई दिल्ली: सिंधु बार्डर पर किसानों के प्रदर्शन के पास कुछ असामाजिक तत्वों की भीड़ आकर जमा हो गयी और ये लोग जबरदस्त नारेबाजी करते हुए किसानों से धरनास्थल खाली करने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। देखते ही देखते ये असामाजिक तत्व और किसान आपस में भिड़ गये। इस दौरान तलवारबाजी में दिल्ली पुलिस के अलीपुर थानेदार सहित तमाम लोगों के घायल होने की खबर है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कृषि कानूनों को रद कराने की मांग को लेकर जारी प्रदर्शन के बीच सिंघु बॉर्डर पर दोपहर में बड़ा बवाल हो गया। असामाजिक तत्वों ने किसानों पर पथराव किया।
संभावित खतरे को भांपने में नाकाम पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े हैं और लाठीचार्ज भी किया है। यहां पर माहौल बेहद तनावपूर्ण है।