Singapore: भारतीय मूल के मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप, सीपीआईबी ने की 10 घंटे पूछताछ, जानें पूरा मामला

सिंगापुर में भारतीय मूल के परिवहन मंत्री एस ईश्वरन से अधिकारियों ने भ्रष्टाचार के एक मामले की जांच के सिलसिले में करीब 10 घंटे तक पूछताछ की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 19 July 2023, 11:59 AM IST
google-preferred

सिंगापुर: सिंगापुर में भारतीय मूल के परिवहन मंत्री एस ईश्वरन से अधिकारियों ने भ्रष्टाचार के एक मामले की जांच के सिलसिले में करीब 10 घंटे तक पूछताछ की ।

स्थानीय मीडिया की खबर में यह जानकारी दी गई

‘टुडे’ समाचार पत्र की एक खबर के अनुसार, ईश्वरन (61) सुबह करीब 10 बजकर 50 मिनट पर रेडहिल एस्टेट में लेंगकोक बाहरू स्थित भ्रष्ट आचरण जांच ब्यूरो (सीपीआईबी) के कार्यालय पहुंचे और रात आठ बजकर करीब 49 मिनट पर वहां से बाहर निकले।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ईश्वरन और होटल प्रॉपर्टी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ओंग बेंग सेंग को 11 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। इस संबंध में भ्रष्टाचार विरोधी निकाय ने पिछले सप्ताह कहा था कि दोनों जांच में सहायता कर रहे हैं, हालांकि एजेंसी ने जांच के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी थी।

बाद में दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया और जमानत शर्तों के तहत उनके पासपोर्ट जब्त कर लिए गए थे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने पिछले सप्ताह कहा था कि प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने ईश्वरन को जांच पूरी होने तक छुट्टी लेने का निर्देश दिया है।

स्ट्रेट्स टाइम्स अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, वह इस अवधि के दौरान सिंगापुर में ही रहेंगे और आधिकारिक संसाधनों तथा सरकारी भवनों का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

होटल प्रॉपर्टी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ओंग (77) मूलरूप से मलेशिया से हैं और सिंगापुर में रहते हैं। उनके पास सिंगापुर ग्रां प्री के अधिकार हैं। साथ ही वह रेस प्रमोटर सिंगापुर जीपी के अध्यक्ष हैं। वह हर साल मरीना बे स्ट्रीट सर्किट में एफ1 नाइट रेस का आयोजन करते हैं।

सीपीआईबी द्वारा विदेश यात्रा की अनुमति दिए जाने के बाद वह इंडोनेशिया के बाली गए थे और सोमवार दोपहर एक निजी विमान से बाली से सिंगापुर लौट आए।

Published : 
  • 19 July 2023, 11:59 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement