सिंगापुरः लापरवाही से वाहन चलाने के कारण बुजुर्ग की मौत के मामले में भारतीय को जेल
सिंगापुर में 40 वर्षीय एक भारतीय नागरिक को लापरवाही से वाहन चलाने और इसके कारण एक बुजुर्ग महिला की मौत के आरोप में 10 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। मीडिया की एक रिपोर्ट में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सिंगापुर: सिंगापुर में 40 वर्षीय एक भारतीय नागरिक को लापरवाही से वाहन चलाने और इसके कारण एक बुजुर्ग महिला की मौत के आरोप में 10 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। मीडिया की एक रिपोर्ट में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक द स्ट्रेट्स टाइम्स अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, शिवलिंगम सुरेश को लापरवाही से लॉरी चलाने और इस वर्ष फरवरी में सिंगापुर में जेबरा क्रॉसिंग पार कर रही चीनी मूल की 79 वर्षीय महिला को टक्कर मारने के एक आरोप में बुधवार को दोषी ठहराया गया।
यह भी पढ़ें |
जान बचाने वालों ने ही ली महिला की जान
अदालत को बताया गया कि सुरेश ने लापरवाही से वाहन चलाया था और महिला को टक्कर मार दी। महिला के सिर में चोट लगी और उसी दिन उसकी मृत्यु हो गई।
सुरेश का गलत ढंग से वाहन चलाने का इतिहास रहा है। सजा पूरी होने के बाद दोषी को उसकी रिहाई के बाद आठ साल तक सभी श्रेणियों के चालक लाइसेंस रखने या उन्हें प्राप्त करने से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
सिद्धार्थनगर: बिजली विभाग की लापरवाही से गांव में दौड़ा करंट, एक की मौत-तीन झुलसे