खुशखबरी: धनतेरस पर गिरा चांदी का भाव..जानिये अब क्या है नया रेट

डीएन ब्यूरो

कमजोर वैश्विक रुख के बीच मुनाफावसूली के लिये सटोरियों के सौदे घटाने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी का भाव गिर गया है। त्यौहारी सीजन में इस तरह चांदी के भाव गिरने से ग्राहकों के लिये चांदी खरीदने का यह अच्छा मौका है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें अब क्या है चांदी का भाव

धनतेरस पर चांदी का भाव हुआ धड़ाम
धनतेरस पर चांदी का भाव हुआ धड़ाम


नई दिल्ली: कमजोर वैश्विक रुख के बीच मुनाफावसूली के लिये सटोरियों के सौदे घटाने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी 76 रुपये गिरकर 38,544 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी 76 रुपये यानी 0.20 प्रतिशत गिरकर 38,544 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। इसमें 571 लॉट का कारोबार हुआ।

इसी प्रकार, नवंबर डिलीवरी चांदी 72 रुपये यानी 0.19 प्रतिशत गिरकर 38,581 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। इसमें 815 लॉट का कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि मौजूदा स्तर पर मुनाफावसूली और वैश्विक स्तर पर चांदी में कमजोर रुख से वायदा कारोबार में चांदी में गिरावट रही।

वैश्विक बाजार में, सिंगापुर में चांदी 0.14 प्रतिशत गिरकर 14.80 डॉलर प्रति औंस रही। (भाषा)










संबंधित समाचार