दिल्ली में शिक्षामित्रों का आंदोलन खत्म, 22 से वाराणसी में नये सिरे से होगा आंदोलन

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के जंतर-मंतर पर शिक्षामित्रों का आंदोलन खत्म हो गया। अब शिक्षामित्र 22 सितंबर से वाराणसी में नये सिरे से आंदोलन करेंगे। क्या निर्णय आज दिल्ली में हुआ..इस बारे में पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की यह एक्सक्लूसिव रिपोर्ट



नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्र जंतर-मंतर पर अपने हक के लिये पिछले 4 दिनों से आंदोलनरत थे। आज देर शाम शिक्षामित्रों का आंदोलन खत्म हो गया। डाइनामाइट न्यूज़ पर शिक्षा मित्रों के आंदोलन की पल-पल की खबर दी जा रही है। इस समय की सबसे बड़ी खबर यह है कि पीएम नरेन्द्र मोदी 22 सितंबर को वाराणसी में होंगे और ये शिक्षा मित्र वहीं पर आंदोलन करेंगे।

वोट देकर अपनी राय बतायें: #DNPoll क्या शिक्षामित्रों की मांग सरकार को माननी चाहिये?

यह पीएम और सूबे के सीएम के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी कि वे किसी भी तरह शिक्षा मित्रों को बुलाकर बात करें और उनकी जायज मांगों पर उचित निर्णय लें।

यह भी पढ़ें: शिक्षामित्रों का ऐलान, नहीं हुआ समाधान तो होगा जेल भरो आंदोलन

समय रहते इसे ठीक तरह से संभाला नही गया तो आने वाले दिनों में यह आंदोलन हिंसक रुप ले सकता है फिर कानून-व्यवस्था को संभालना यूपी के शासन-प्रशासन के लिए बड़ा सिर दर्द होगा। 

यह भी पढ़ें: आंदोलन के दौरान शिक्षामित्र को पड़ा हार्ट अटैक 

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: शिक्षा मंत्री से बातचीत फेल.. शिक्षामित्रों में भारी आक्रोश

गुरुवार के निर्णय के मुताबिक अब शिक्षामित्र 22 सितंबर से वाराणसी में नये सिरे से आंदोलन करेंगे।

यह भी पढ़ें: नन्हें मासूमों के साथ आंदोलन के लिये पहुंचे शिक्षामित्र 

तस्वीरों में देखिए शिक्षामित्रों के दिल्ली प्रदर्शन का चौथा दिन..

जंतर मंतर पर शिक्षा मित्रों का जमावड़ा

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर 22 और 23 सितंबर को वाराणसी में रहेंगे।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में आंदोलनरत शिक्षामित्रों और पुलिस के बीच टकराव की आशंका 

यह भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री से बातचीत फेल.. शिक्षामित्रों में भारी आक्रोश 

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: दिल्ली में शिक्षामित्रों का ऐलान- मांगे पूरी नहीं, तो यूपी वापसी नहीं

और ये शिक्षा मित्र वहीं आंदोलन करेंगे।

वापस लौटते शिक्षामित्र

शिक्षामित्रों का कहना है कि इनकी मांगें जायज हैं। इसके बावजूद सरकार उनकी मांगों की नही मान रही है।

जो सरासर अन्याय है।

इन शिक्षा मित्रों का कहना है कि वे किसी भी कीमत पर नही झुकेंगे और अपना हक लेकर ही मानेंगे।

 

दिल्ली के जंतर-मंतर पर शिक्षामित्रों के आंदोलन की हर एक खबर.. 'डाइनामाइट न्यूज़' लगातार आप तक.. सबसे पहले पहुंचा रहा है.. 9999 450 888 पर नि:शुल्क मिस्ड काल कर मोबाइल एप डाउनलोड करें। 










संबंधित समाचार