दिल्ली के जंतर-मंतर पर यूपी के शिक्षामित्रों का धरना प्रदर्शन

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा बढ़ाए गए मानदेय से असंतुष्ट शिक्षामित्रों ने यूपी में प्रदर्शन के बाद अब दिल्ली का राह थामी है। बड़ी संख्या में यूपी से आये शिक्षामित्र आज से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


फतेहपुर: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा तय किये गए मानदेय से असंतुष्ट शिक्षामित्रों ने यूपी में प्रदर्शन के बाद अब दिल्ली का राह थामी है। बड़ी संख्या में यूपी से आये शिक्षामित्र आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे। 

यह भी पढ़ें: फतेहपुर: धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर बजरंग दल ने वर्ल्ड विजन संस्था का पुतला फूंका


डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विजय सिंह गौर ने कहा कि हमनें यूपी सरकार से कई बार इस बारे में बातचीत की लेकिन अभी तक इसका कोई हल नहीं निकला। 
इसलिए अब हम सब शिक्षामित्रों ने ये निर्णय लिया है कि दिल्ली के जंतर मंतर पर 11 सितंबर यानि सोमवार से अनिश्चत कालीन धरने पर बैठेगें। हमें ये उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी हमारी मांगों को जरूर पूरा करेंगे।

यह भी पढ़ें: फतेहपुर: पांच हजार ऋणमाफी प्रमाण-पत्र वितरित, लेकिन किसान नाखुश

फतेहपुर से बड़ी संख्या में शिक्षामित्रों दिल्ली के लिए रवाना हुये हैं जिसमें महिला शिक्षामित्र भी शामिल हैं। 










संबंधित समाचार