फतेहपुर: पांच हजार ऋणमाफी प्रमाण-पत्र वितरित, लेकिन किसान नाखुश

आईटीआई मैदान में आज पांच हजार किसानों को ऋण माफी प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया, लेकिन किसान सरकार की इस योजना से ज्यादा खुश नजर नहीं आये।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 September 2017, 7:55 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के प्रभारी मंत्री सत्यदेव पचौरी ने आईटीआई मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में यहां के पांच हजार किसानों को ऋण माफी प्रमाण-पत्र का वितरण किया। प्रमाण-पत्र वितरण के बाद कई किसान सरकार की इस योजना पर सवाल उठाते दिखे।

प्रभारी मंत्री ने सरकार की ऋण माफी योजना को किसानों की सबसे बड़ी सौगात बताते हुये कहा कि सरकार का हर कदम किसानों के हित में है। ऋण प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम प्रभारी मंत्री के साथ सांसद साध्वी निरंजन ज्योति, सदर विधायक विक्रम सिंह, बिंदकी विधायक करन सिंह पटेल, जहानाबाद विधायक जय कुमार जैकी, जिलाध्यक्ष डॉ. निवेदिता सिंह, डीएम मदनपाल आर्य, पुलिस अधीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम की समाप्ति के बाद कुछ किसानों ने ऋण माफी योजना को धोखाधड़ी बताया। किसानों ने कहा कि सरकार एक लाख तक की कर्ज माफी की बात करती तो है लेकिन वास्तव में उसे पूरा करने में सरकार नाकाम हैं।
 

No related posts found.