सिद्धार्थनगर: राशन कार्ड से हटाये जा रहे गरीबों के नाम, प्रशासन बेखबर
जनपद के नौगढ़ ब्लॉक में गरीब जनता के साथ राशन कोटेदारों की मनमानी का बड़ा मामला सामने आया है। यहां आये दिन लोगों का नाम राशन कार्ड से हटाया जा रहा है। पूरी खबर..
सिद्धार्थनगर: गरीब जनता को कई तरह की सुविधाएं देने का वादा करने वाली सरकार के राज में गरीबों का नाम राशन कार्ड से काटने का मामला सामने आया है।मामला जनपद के नौगढ़ ब्लॉक का है, जहां पर आये दिन लोगों का नाम राशन कार्ड से हटाया जा रहा है। अब तक करीब 35 लोगों का नाम राशन कार्ड सूची से हटाया जा चुका है।
यह भी पढ़ें |
सिदार्थनगर: आबकारी मंत्री के गृह जनपद में शराब कारोबारियों की मनमानी
जब कार्ड धारकों को पता चला कि सेकेट्ररी कोटेदार और सप्लाई इंस्पेक्टर की मिली भगत से यह सब हो रहा है तो कोटोदार ने राशन देने से मना कर दिया। वहीं नौगढ़ सप्लाई इंस्पेक्टर का कहना है कि वह कोटेदार से पूछकर ही मामले के बारे में कुछ बात कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें |
Siddharth Nagar News: सिद्धार्थनगर में घर के अंदर पंखे से लटकता मिला युवक का शव
सभी विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में जब यह मामला सामने आया तो पता चला कि लगभग हर ब्लॉक की ग्राम पंचायत का यह मामला है, जहां राशन कार्ड की सूची से नाम जोड़ने व हटाने का काम हो रहा है। सांसद ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि उचित टीम का गठन करके मामले की जांच की जाएगी।