सिद्धार्थनगर: भावानीगंज थाने का ग्राफ गिरा, शिवनगर डिड़ई अव्वल, कई थाने इस मामले में फेल, जानिये 21 थानों की रैंकिग का लेखा-जोखा

सिद्धार्थनगर जिले के 21 थानों की रैंकिग का लेखा-जोखा सामने आया है। पढ़िए पूरी अपडेट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 3 March 2023, 6:48 PM IST
google-preferred

सिद्धार्थनगर: सिद्धार्थनगर जिले के 21 थानों की रैंकिग का लेखा-जोखा सामने आया है। जनपद के 11635 लोगों ने पुलिस के काम को अपना फीडबैक दिया। थाना शिवनगर डिड़ई ने सबसे ज्यादा अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं थाना थाना लोटन दूसरे स्थान रहा और पथरा बाजार तीसरे स्थान पर रहा। इस सर्वे में सबसे नीचे थाना भवानीगंज रहा, जिसे 21वां स्थान मिला।

जनपद सिद्धार्थनगर के समस्त थानों के कार्यों का थानावार मूल्यांकन:

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, पुलिस थानों का ये पब्लिक अप्रूवल रेटिंग/सर्वेक्षण गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार द्वारा करवाया गया। 

इस पब्लिक अप्रूवल रेटिंग/सर्वेक्षण के अन्तर्गत अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के सफल पर्यवेक्षण में जनपद सिद्धार्थनगर के समस्त थानों के पुलिस की कार्य प्रणाली ट्विटर, डॉयरेक्ट पोल, पासपोर्ट/चरित्र सत्यापन, आईजीआरएस एवं जनपद के समस्त थानों पर पंजीकृत अभियोगों (प्रथम सूचना रिपोर्ट/एनसीआर) के सम्बन्ध में माह जनवरी, 2023 की कार्यप्रणाली की वोटिंग में जनपद सिद्धार्थनगर के समस्त थानों को डायरेक्ट पोल पर 5614, ट्वीटर पोल पर 3798, वादियों द्वारा पंजीकृत कराए गए एफ0आई0आर0/एन0सी0आर0 पर 207, पासपोर्ट और चरित्र प्रमाणपत्र में 1673 व आई0जी0आर0एस0 में 343 व्यक्ति कुल 11635 व्यक्तियों द्वारा अपना-अपना फीड बैक दिया गया । 

Published :