सिद्धार्थनगर: पुलिस चौकी के सामने मोबाइल दुकान में चोरी

जिला मुख्यालय के अति बिजी इलाकों में शुमार अशोक मार्ग तिराहे पर पुलिस पिकेट के ठीक सामने एक मोबाइल की दुकान में चोरी का मामला सामने है। चोर तकरीबन 3 लाख का सामान लेकर फरार हो गये। भीड़भाड़ भरे इस इलाके में चोरी की इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिये हैं।

Updated : 5 January 2018, 3:15 PM IST
google-preferred

सिद्धार्थनगर: अशोक मार्ग तिराहा जिले का काफी बिजी इलाका है। इसी मार्ग पर पुलिस पिकेट के ठीक सामने स्थित एक मोबाइल की दुकान से चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। चोर इस मोबाइल की दुकान से तकरीबन 3 लाख का सामान व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर फरार हो गये। 

जानकारी के मुताबिक यह मोबाइल की दुकान ग्राम थरौली निवासी अमित वर्मा की है। अमित के मुताबिक चोर दुकान में रखे 48 हजार नगद, लैपटाप, हार्डडिस्क, कई नये मोबाइल सेट, मोबाइल पार्टस् सहित अन्य सामान लेकर चंपत हो गये, लेकिन सामने पुलिस चौकी को इसकी खबर तक नहीं लगी।

दुकानदार ने बताया कि जब वह सुबह दुकान खोलने आये तो दुकान के दोनों ताले गायब थे। जब वह शटर उठाकर दुकान में गये तो उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई, क्योंकि दुकान में रखा सारा सामान व गल्ले का पैसा गायब था। इस घटना के बारे में प्रभारी थानाध्यक्ष ओंकार सहाय ने बताया कि दुकान मालिक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

Published : 
  • 5 January 2018, 3:15 PM IST

Related News

No related posts found.