सिद्धार्थनगर में 54.80 प्रतिशत मतदान, फर्जी वोटिंग की आशंका

डीएन संवाददाता

सिद्धार्थनगर के सभी पोलिंग बूथों पर साढ़े तीन बजे तक लगभग 54.80 फीसदी वोटिंग हो चुकी है।। इस बीच यह भी आशंका है कि यहां के कुछ बूथों पर फर्जी वोटिंग हो सकती है।



सिद्धार्थ नगर:  नगर मिकाय चुनाव के लिये जिले में 3:30 बजे तक 54.80 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गयी। सबसे ज्यादा मतदान शोहरतगढ़  नगर पंचायत में हुआ जहां 62.46 फीसदी मतदान हुआ।  डुमरिया गंज नगर पंचायत में  53.65, बांसी  नगर पालिका में  54.62, नौगढ़  नगर पालिका  53.67, उसका  नगर पंचायत  57.03 और बढ़नी  नगर पंचायत  में 51.22 फीसदी वोटिंग दर्ज की गयी।

सिद्धार्थ नगर में नगर निकाय चुनाव को लेकर यहां वोटिंग के लिये मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। तहसील परिसर बूथ संख्या-13 पर कुछ लोग फर्जी मतदान की फिराक में है। इस आशंका को देखते हुए पुलिस ज्यादा चौकन्नी हो गयी है।

 

नौगढ  तहसील भाजपा के एजेन्ट संदीप कुमार जयसवाल का आरोप है कि तहसील परिसर बूथ पर फर्जी वोट पड़ने के की आशंका है। उनका कहना है कि फर्जी वोट के लिये आने वालों की काफी भीड़ लगी है। संदीप कुमार की शिकायत के बाद पुलिस हर संदिग्ध पर कड़ी नजर रखे हुए है। गहन छानबीन के बाद ही मतदाताओं को वोटिंग की इजाजत मिल रही है।

सिद्धार्थ नगर के सभी पोलिंग बूथों पर 12 बजे तक लगभग 45 फीसदी वोट हो चुकी है, जो काफी ज्यादा मानी जा रहा है। इससे फर्जी वोटिंग की आशंका और बढ़ गयी है। 
 










संबंधित समाचार