एसआईए ने मादक पदार्थ-आतंकवाद मामले में कश्मीर में कई स्थानों पर छापा मारा

जम्मू कश्मीर में जांच एजेंसी एसआईए ने मादक पदार्थों और आतंकवाद से जुड़े एक मामले की जांच के तहत कश्मीर में मंगलवार को कई स्थानों पर छापा मारा। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 21 February 2023, 5:23 PM IST
google-preferred

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में जांच एजेंसी एसआईए ने मादक पदार्थों और आतंकवाद से जुड़े एक मामले की जांच के तहत कश्मीर में मंगलवार को कई स्थानों पर छापा मारा। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि अनंतनाग, बारामूला, बडगाम और पुलवामा जिलों में एसआईए के दलों ने तड़के छापा मारा।

उन्होंने बताया कि ये छापे मादक पदार्थों एवं आतंकवाद के वित्तपोषण से जुड़े मामले की जांच के तहत मारे गये हैं।

विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने सोमवार को पुलवामा जिले में दो मकानों पर छापा मारा था।

Published : 
  • 21 February 2023, 5:23 PM IST