17 सालों तक पीएम के PRO रहे जगदीश ठक्कर का निधन, मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री कार्यालय के पीआरओ जगदीश ठक्कर का निधन हो गया है। जगदीश ठक्कर के निधन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद दुखी हैं,उन्‍होंने ठक्‍कर के परिवार से मुलाकात की। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 December 2018, 10:06 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री कार्यालय के पीआरओ जगदीश ठक्कर का निधन हो गया है। जगदीश ठक्कर के निधन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद दुखी हैं,उन्‍होंने ठक्‍कर के परिवार से मुलाकात की। 

 

ठक्कर के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जगदीशभाई एक अनुभवी पत्रकार थे और मैंने उनके साथ वर्षों तक काम किया। गुजरात और दिल्ली दोनों स्थान पर उनके साथ काम करना आनंददायक था। वह अपनी सादगी और जोशीले नेचर के लिए जाने जाते थे। 

पीएम मोदी ने एक और ट्वीट करत् हुए लिखा कई पत्रकार वर्षों से जगदीशभाई के साथ लगातार संपर्क में रहे होंगे। उन्होंने गुजरात के कई मुख्यमंत्रियों के साथ काम किया। हमने एक बेहतरीन शख्स खो दिया, जिन्हें अपने काम से प्रेम था और जिसे उन्होंने अत्यंत परिश्रम के साथ किया। उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।'

1986 से लेकर मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहने तक जगदीश ठक्कर CM ऑफिस में पीआरओ रहे थे। उन्होंने 2001 में पीएम मोदी के साथ काम करना शुरू किया था। जगदीश ठक्कर 2004 में रिटायर्ड हो रहे थे, लेकिन नरेंद्र मोदी ने उनका कार्यकाल बढ़ा दिया था। 

No related posts found.