महरौली मामले की सुनवाई को लेकर बोले श्रद्धा वाकर के पिता, किया ये खास अनुरोध

डीएन ब्यूरो

श्रद्धा वालकर की हत्या के मामले में उसके पिता ने कहा कि न्याय के हित में सुनवाई त्वरित अदालत (फास्ट-ट्रैक कोर्ट) में समयबद्ध तरीके से की जानी चाहिए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

श्रद्धा वाकर के पिता विजय वाकर
श्रद्धा वाकर के पिता विजय वाकर


नयी दिल्ली: श्रद्धा वालकर की हत्या के मामले में उसके पिता ने सोमवार को कहा कि न्याय के हित में सुनवाई त्वरित अदालत (फास्ट-ट्रैक कोर्ट) में समयबद्ध तरीके से की जानी चाहिए।

आरोप पत्र के अनुसार, आफताब अमीन पूनावाला ने कथित तौर पर 18 मई को अपने लिव-इन पार्टनर वालकर का गला घोंट दिया और उसके शव को टुकड़े-टुकड़े कर उसे ठिकाने लगाने से पहले करीब तीन सप्ताह तक घर में फ्रीज में रखा था। बाद में कई दिनों में उसने शव के टुकड़ों को शहर के अलग-अलग हिस्सों में ठिकाने लगा दिया था, जिनमें से कुछ को बरामद कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें | डिप्रेशन के शिकार पति ने की पत्नी और तीन बच्चों की हत्या, नोट में कबूला जुर्म

वालकर के पिता विकास वालकर ने कहा, “हम त्वरित अदालत में समयबद्ध तरीके से मुकदमे की सुनवाई का अनुरोध करते हैं।”

उनकी वकील सीमा कुशवाहा ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि वह शीघ्र ही त्वरित अदालत में समयबद्ध तरीके से मुकदमे की सुनवाई के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर करेंगी।

यह भी पढ़ें | Nikita Tomar murder Case: निकिता तोमर मर्डर केस में बड़ा फैसला, अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई को मिली मंजूरी










संबंधित समाचार