महरौली मामले की सुनवाई को लेकर बोले श्रद्धा वाकर के पिता, किया ये खास अनुरोध

श्रद्धा वालकर की हत्या के मामले में उसके पिता ने कहा कि न्याय के हित में सुनवाई त्वरित अदालत (फास्ट-ट्रैक कोर्ट) में समयबद्ध तरीके से की जानी चाहिए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 21 March 2023, 5:51 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: श्रद्धा वालकर की हत्या के मामले में उसके पिता ने सोमवार को कहा कि न्याय के हित में सुनवाई त्वरित अदालत (फास्ट-ट्रैक कोर्ट) में समयबद्ध तरीके से की जानी चाहिए।

आरोप पत्र के अनुसार, आफताब अमीन पूनावाला ने कथित तौर पर 18 मई को अपने लिव-इन पार्टनर वालकर का गला घोंट दिया और उसके शव को टुकड़े-टुकड़े कर उसे ठिकाने लगाने से पहले करीब तीन सप्ताह तक घर में फ्रीज में रखा था। बाद में कई दिनों में उसने शव के टुकड़ों को शहर के अलग-अलग हिस्सों में ठिकाने लगा दिया था, जिनमें से कुछ को बरामद कर लिया गया है।

वालकर के पिता विकास वालकर ने कहा, “हम त्वरित अदालत में समयबद्ध तरीके से मुकदमे की सुनवाई का अनुरोध करते हैं।”

उनकी वकील सीमा कुशवाहा ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि वह शीघ्र ही त्वरित अदालत में समयबद्ध तरीके से मुकदमे की सुनवाई के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर करेंगी।

Published : 
  • 21 March 2023, 5:51 PM IST

Related News

No related posts found.