Uttar Pradesh: शॉर्ट सर्किट से मचा हाहाकार, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

बुधवार को देर रात घुघली में एक शोरूम में बड़ा हादसा हुआ है। शोरूम में अचानक से भीषण आग लग गई, जिसमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 November 2019, 4:20 PM IST
google-preferred

महराजगंजः बुधवार को घुघली कस्बे के डीएवी चौराहे पर एक शोरूम में भीषण आग लग गई। इसमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग इतनी ज्यादा भीषण थी की इससे वहां की आसपास की दुकानें भी लपेटे में आ गई। 

शोरूम में लगी भीषण आग

यह भी पढ़ें: शिक्षा विभाग में तबादले को लेकर बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा विभाग के बीच मतभेद

बुधवार को नगर पंचायत के मुख्य रोड पर स्थित डीपी फुट स्टाइल शोरूम में रात लगभग 9 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई है। जिससे शोरूम में नगद 2 लाख  सहित 60 लाख के सामान जलकर खाक हो गया। आग की लपटे इतनी भयानक थी कि दूसरे मंजिल को भी अपने चपेट में ले लिया। 

यह भी पढ़ेंः महराजगंज- जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने की सिसवा चीनी मिल में पूजा अर्चना, मिल पेराई सत्र का किया उद्घाटन

आसपास के दुकानदारों ने आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन आग इतनी भयानक थी की उसे काबू करना मुश्किल हो गया था। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मेहनत करने के बाद आग पर काबू पाया। साथ ही वहां मौजूद लोगों को सुरक्षित निकाला गया।