

बुधवार को देर रात घुघली में एक शोरूम में बड़ा हादसा हुआ है। शोरूम में अचानक से भीषण आग लग गई, जिसमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
महराजगंजः बुधवार को घुघली कस्बे के डीएवी चौराहे पर एक शोरूम में भीषण आग लग गई। इसमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग इतनी ज्यादा भीषण थी की इससे वहां की आसपास की दुकानें भी लपेटे में आ गई।
यह भी पढ़ें: शिक्षा विभाग में तबादले को लेकर बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा विभाग के बीच मतभेद
बुधवार को नगर पंचायत के मुख्य रोड पर स्थित डीपी फुट स्टाइल शोरूम में रात लगभग 9 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई है। जिससे शोरूम में नगद 2 लाख सहित 60 लाख के सामान जलकर खाक हो गया। आग की लपटे इतनी भयानक थी कि दूसरे मंजिल को भी अपने चपेट में ले लिया।
आसपास के दुकानदारों ने आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन आग इतनी भयानक थी की उसे काबू करना मुश्किल हो गया था। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मेहनत करने के बाद आग पर काबू पाया। साथ ही वहां मौजूद लोगों को सुरक्षित निकाला गया।