दिल्ली में मुठभेड़ के बाद नीरज बवानिया गैंग का शूटर गिरफ्तार, कुख्यात राहुल डबास को लगी गोली

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नीरज बवानिया गैंग के शूटर राहुल डबास को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 April 2024, 11:32 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में होने वाले मतदान से पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर बवानिया के गैंग के गुर्गों को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। स्पेशल सेल ने नीरज बवानिया गैंग के शूटर राहुल डबास को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। 

मुठभेड़ में राहुल डबास को गोली लगी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दिल्ली में रोहिणी सेक्टर-36 में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने शूटर को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने उसके कब्जे से पिस्तौल कारतूस और गाड़ी भी बरामद की है। 

पहले से अलर्ट थी पुलिस

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को शूटर राहुल डबास का इनपुट मिलते ही मौके पर पहुंच गई। स्पेशल सेल को पहले जानकारी मिली थी कि शूटर राहुल किसी से मिलने आने वाला है। 

पुलिस के मुताबिक बदमाश राहुल पकड़े जाने पर पुलिस की टीम पर भी गोली चला सकता है। इसके बाद टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर मौके पर घेराबंदी कर दी।  

राहुल को गाड़ी से आता देख पुलिस से उससे रुकने का इशारा किया। इतने में उसने भागने की कोशिश करते हुए पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं। 

पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाई गईं। इस बीच पुलिस उसे दबोचने में कामयाब हो गई।

शूटर पर पहले से हैं कई मुकदमे दर्ज

नीरज बवानिया गैंग के शूटर राहुल डबास पर आठ मुकदमे दर्ज हैं। वह हत्या के मामले में काफी दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस उसे कपड़ने के लिए जल्द ही 50 हजार रुपए का इनाम घोषित करने वाली थी। 

मुठभेड़ के समय राहुल किसी जानकारी से मिलने जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा। 

Published : 
  • 25 April 2024, 11:32 AM IST

Advertisement
Advertisement