कोलकाता में पूर्व सिपाही की हैरान कर देने वाली हरकत, ईडी ने किया गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोलकाता में ‘कॉफी शॉप’ में फर्जी छापेमारी करने और एक आरोपी को ‘‘जाली’’ समन जारी करने के आरोप में अपने एक पूर्व सिपाही को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पूर्व सिपाही ईडी के कोलकाता कार्यालय में तैनात था। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पूर्व सिपाही को ईडी ने गिरफ्तार किया
पूर्व सिपाही को ईडी ने गिरफ्तार किया


नयी दिल्ली:  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोलकाता में ‘कॉफी शॉप’ में फर्जी छापेमारी करने और एक आरोपी को ‘‘जाली’’ समन जारी करने के आरोप में अपने एक पूर्व सिपाही को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पूर्व सिपाही ईडी के कोलकाता कार्यालय में तैनात था। एजेंसी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एजेंसी ने बयान जारी कर बताया, ‘‘सुकुमार कमालिया प्रतिनियुक्ति पर 2019 से 2020 तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के साथ काम कर चुका है। मूल रूप से वह अर्द्धसैनिक बल एसएसबी में हेड कांस्टेबल स्तर का जवान था।’’

एजेंसी ने कहा, ‘‘उसे 16 अप्रैल को हिरासत में लिया गया और बाद में उसे कोलकाता की विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे 29 अप्रैल तक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया।’’

एजेंसी ने आरोप लगाया, ‘‘आरोपी को अनधिकृत रूप से कोलकाता में (ईडी अधिकारी बन कर) तलाशी अभियान चलाने में शामिल पाया गया था। इसके अलावा उसने जांच अधिकारी बन कर जांच का सामना कर रहे एक व्यक्ति को जाली / फर्जी समन भी जारी किया था।’’

इसने कहा, ‘‘सिपाही ने एजेंसी में अपनी तैनाती के दौरान एक व्यक्ति के खिलाफ की जा रही जांच के बारे में अनधिकृत तरीके से जानकारी प्राप्त की और एसएसबी में वापसी के बाद उसने उससे ‘‘जबरन वसूली’’ के लिये उसे ‘फर्जी’ समन जारी किया।

एजेंसी ने कहा, ‘‘यह समन मोबाइल से व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा गया था, ताकि वह उससे सीधा संपर्क करे और उससे पैसे वसूले जा सके।’’

एक अन्य मामले में जवान ने अनधिकृत तरीके से दक्षिण कोलकाता के एक ‘कॉफी शॉप’ में छापेमारी की और उसके मालिक से दस लाख रुपये की उगाही करने के लिये उसे धमकी दी ।

एजेंसी ने बताया कि ‘कॉफी शॉप’ के मालिक ने ईडी में इसकी शिकायत दर्ज करवायी, इस पर एजेंसी ने इसका संज्ञान लिया और अपने पूर्व सिपाही के आवास पर छापेमारी की, जिसके परिणामस्वरूप उसके घर से कुछ दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक गजट बरामद किये गये।










संबंधित समाचार