Shivam Patel LIVE From Everest: एवरेस्ट की चढ़ाई में ऑक्सिजन बनी बाधा, साहसी शिवम फिर भी अडिग, जानिये ये ताजा अपडेट
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के रहने वाले शिवम पटेल साइकिल के साथ एवरेस्ट की चढ़ाई करने निकले हैं। वे एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने के बेहद करीब है लेकिन ऑक्सिजन बड़ी बाधा बन रही है। जानिये उनके सफर का लाइव अपडेट
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के रहने वाले शिवम पटेल साइकिल के साथ एवरेस्ट की चढ़ाई करने निकले हैं। वे एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने के बेहद करीब है लेकिन ऑक्सिजन बड़ी बाधा बन रही है।
शिवम विश्व के इकलौते ऐसे पर्वतारोही बनने वाले हैं, जो पहली बार साइकिल से एवरेस्ट को फतह करेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये शिवम के सफर का लाइव अपडेट्स।
शनिवार को शिवम के सफर में ऑक्सिजन की समस्या आ गई थी। शनिवार दोपहर को उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। यदि सब कुछ ठीक रहा तो वे आज शाम तक बेस कैंप में तिरंगा फहरा सकते हैं। नहीं तो कल कैंप और काला पत्थर दोनों को वे फतह कर सकते हैं।
शिवम शनिवार को चार किलोमीटर 400 मीटर की उचांई पार करने के बाद अपने वर्ल्ड रिकॉर्ड के पास पहुंच गये हैं। लेकिन ऑक्सीजन की कमी के कारण शिवम को 2 बार चक्कर और उल्टी हुई।
आक्सीजन की कमी के चलते ऑक्सीजन की कमी के कारण शिवम को कुछ समय इंतेज़ार करना होगा। यदि सब ठीक रहा तो आज बेस कैम्प और कल काला पत्थर पर वह देश का ध्वज लहरा देंगे। शिवन कल दोनों जगह पहुँचने की पूरी कोशिश करेंगे।
इससे पहले शिवम पटेल शुक्रवार को एवरेस्ट बेस कैंप पर रुकने के बाद गोरकशेप के लिए निकले, जो 5300 मीटर की ऊंचाई पर है और जहां से एवरेस्ट बेस कैम्प तीन किमी दूर है।
शुक्रवार सुबह 7.30 पर शिवम 4620 की ऊंचाई पर थुक्ला में पहुंचे। लेकिन शनिवार को ऑक्सीजन उनके मार्ग के बाधा बन गई, जिस कारण उनको थोड़ा इंतजार करना होगा।