

शिवसेना विधायक अनिल बाबर का निधन हो गया। बाबर की पिछले कुछ दिनों से तबीयत ठीक नहीं थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबईः शिवसेना विधायक अनिल बाबर (Anil Babar) का निधन हो गया। वह 74 साल के थे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने बुधवार दो यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अनिल बाबर महाराष्ट्र के सांगली जिले के खानापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे।
यह भी पढ़ें- अजित पवार गुट ने NCP की आंतरिक चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाए
CM शिंदे ने जताया दुख
खानापूर विधानसभा मतदारसंघाचे आमदार अनिल बाबर यांचे दुःखद निधन झाले आहे. त्यांच्या निधनाने आपण खऱ्या अर्थाने शिवसेनेचा समाजकार्याचा वसा चालवणारा एक अतिशय प्रभावी असा लोकप्रतिनिधी गमावला आहे. त्यांच्यावर शासकीय ईतमामात अंत्यसंस्कार करण्याच्या सूचनाही प्रशासनाला दिल्या आहेत.… pic.twitter.com/j7olT9DawH
— Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) January 31, 2024
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि बाबर के निधन से उन्होंने एक मार्गदर्शक एवं करीबी सहयोगी और राज्य ने एक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि खो दिया है। उन्होंने ऐलान किया कि बाबर का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।