Shimla : सेना दिवस पर अनाडेल में जवानों ने किया मार्शल आर्ट और युद्ध तकनीकों का प्रदर्शन

सेना दिवस के अवसर पर कलारीपयट्टु और गतका की टीम द्वारा किया गया मार्शल आर्ट का प्रदर्शन सोमवार को यहां अन्नाडेल मैदान में आयोजित मेले का मुख्य आकर्षण रहा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 January 2024, 8:38 PM IST
google-preferred

शिमला: सेना दिवस के अवसर पर कलारीपयट्टु और गतका की टीम द्वारा किया गया मार्शल आर्ट का प्रदर्शन सोमवार को यहां अन्नाडेल मैदान में आयोजित मेले का मुख्य आकर्षण रहा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मेले की अध्यक्षता कर रहे राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण अवसर है जब हम भारतीय सेना के बहादुर सैनिकों की अदम्य भावना, अटूट प्रतिबद्धता और अद्वितीय बलिदानों को सम्मान देते हैं।

यहां जारी एक बयान में राज्यपाल ने कहा, ‘‘यह वीर सैनिकों को सम्मानित करने का दिन है, जो साहस, समर्पण और निस्वार्थ भाव के साथ हमारी सीमाओं की रक्षा करते हैं। उनके बलिदान हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करने और हमारे राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा के लिए किए जाने वाले प्रयास को रेखांकित करते हैं।’’

राज्यपाल ने कहा कि सशस्त्र बलों के सामने कई बड़ी चुनौतियां होती हैं, जिनमें बाहरी खतरों के खिलाफ सीमाओं की सुरक्षा से लेकर देश के भीतर आपदा राहत कार्यों में सहायता करना शामिल है।

राज्यपाल ने इस अवसर पर सेना के जवानों को सम्मानित भी किया। बाद में उन्होंने सेना विरासत संग्रहालय का दौरा किया।

No related posts found.