जयराम ठाकुर बोले- खालिस्तान राष्ट्रीय सुरक्षा के जुड़ा मुद्दा, कांग्रेस इस पर राजनीति न करे

डीएन ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खालिस्तान को राष्ट्रीय सुरक्षा के जुड़ा मुद्दा बताते हुये कांग्रेस नेताओं को इस पर राजनीति नहीं करने की नसीहत दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश (फाइल फोटो)
जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश (फाइल फोटो)


शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खालिस्तान को राष्ट्रीय सुरक्षा के जुड़ा मुद्दा बताते हुये कांग्रेस नेताओं को इस पर राजनीति नहीं करने की नसीहत दी है।

यह भी पढ़ें | Himachal By-Election Result: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने लहराया परचम, भाजपा से जीती तीनों सीटें

जयराम ठाकुर ने हमीरपुर में मीडिया से बातचीत में कहा कि धर्मशाला में विधानसभा के गेट पर खालिस्तान के पोस्टर और वहां नारे लिखले की घटना को लेकर एसआईटी का गठित की गई है तथा जो भी दोषी होगें उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें | #HimachalElectionResults : हिमाचल में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत, भाजपा की हालत पतली, जानिये पूरा अपडेट

उन्होंने कहा कि कुछ लोग सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव समय पर ही होंगे, समय पूर्व चुनाव कराने का कोई विचार नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक आचार संहिता नहीं लगती तब तक वह जनता की सेवा करते रहेंगे। (वार्ता)










संबंधित समाचार