न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म महोत्सव में शेफाली शाह और जयदीप अहलावत को शीर्ष पुरस्कार

अभिनेत्री शेफाली शाह तथा अभिनेता जयदीप अहलावत और निर्देशक अविनाश अरुण धावरे को न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म महोत्सव (एनवाईआईएफएफ) 2023 में शीर्ष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 15 May 2023, 6:46 PM IST
google-preferred

न्यूयॉर्क: अभिनेत्री शेफाली शाह तथा अभिनेता जयदीप अहलावत और निर्देशक अविनाश अरुण धावरे को न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म महोत्सव (एनवाईआईएफएफ) 2023 में शीर्ष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

महोत्सव 11 से 14 मई तक यहां चला। इस वर्ष महोत्सव में नाटक, वृत्तचित्र और लघु फिल्मों समेत समकालीन भारतीय सिनेमा को प्रदर्शित करतीं 35 फिल्म दिखाई गईं।

महोत्सव का समापन रविवार को एक पुरस्कार समारोह के साथ हुआ, जिसमें सर्वश्रेष्ठ कलाकार, फिल्म, निर्देशक और पटकथा जैसी श्रेणियों में पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एनवाईआईएफएफ के 2023 संस्करण में “सऊदी वेल्लक्का” ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता, जबकि धावरे को फिल्म “थ्री ऑफ अस” के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला। इस फिल्म में शाह, अहलावत और स्वानंद किरकिरे ने अभिनय किया है।

शाह और अहलावत को महोत्सव की उद्घाटन फिल्म “थ्री ऑफ अस” के लिए क्रमश: सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सर्वश्रष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया।

Published : 
  • 15 May 2023, 6:46 PM IST

Related News

No related posts found.