योग दिवस पर शशि थरूर का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने बुधवार को कहा कि ‘हमारी सरकार’ समेत उन सभी लोगों के योगदान को स्वीकार किया जाना चाहिए जिन्होंने योग को लोकप्रिय बनाया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 June 2023, 4:54 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने बुधवार को कहा कि ‘हमारी सरकार’ समेत उन सभी लोगों के योगदान को स्वीकार किया जाना चाहिए जिन्होंने योग को लोकप्रिय बनाया।

उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के माध्यम से ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के रूप में योग का अंतरराष्ट्रीयकरण करने को लेकर मौजूदा सरकार, प्रधानमंत्री कार्यालय और विदेश मंत्रालय का उल्लेख किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, थरूर ने यह टिप्पणी उस समय की जब कांग्रेस ने योग को लोकप्रिय बनाने में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के योगदान को याद किया।

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हम पंडित नेहरू का आभार प्रकट करते हैं जो योग को लोकप्रिय और इसे राष्ट्रीय नीति का हिस्सा बनाने के सूत्रधार थे।’’

मुख्य विपक्षी दल ने एक तस्वीर भी जारी की जिसमें नेहरू शीर्षासन की मुद्रा में देखे जा सकते हैं।

कांग्रेस के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए थरूर ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर। हमें, हमारी सरकार, प्रधानमंत्री कार्यालय और विदेश मंत्रालय और उन सभी लोगों के योगदान को स्वीकार करना चाहिए जो योग को फिर से मुख्य पटल पर लाए और इसे लोकप्रिय बनाया। संयुक्त राष्ट्र के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में योग का अंतरराष्ट्रीयकरण किया गया।’’

उनका कहना था, ‘‘जैसा कि मैं दशकों से यह कहता आ रहा हूं कि योग दुनिया भर में हमारी ‘सॉफ्ट पॉवर’ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह देखकर अच्छा लगता है कि इसे स्वीकारोक्ति मिल रही है।’’

Published :