शशि थरूर बोले- समलान रश्दी महान लेखक, लंबे समय से नोबेल के हकदार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने बुकर पुरस्कार विजेता और मशहूर लेखक सलमान रश्दी की सराहना करते हुए मंगलवार को कहा कि वह लेखन के क्षेत्र में सक्रिय भारतीय लेखकों में सबसे महान हैं और लंबे समय से नोबेल पुरस्कार के हकदार हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने बुकर पुरस्कार विजेता और मशहूर लेखक सलमान रश्दी की सराहना करते हुए मंगलवार को कहा कि वह लेखन के क्षेत्र में सक्रिय भारतीय लेखकों में सबसे महान हैं और लंबे समय से नोबेल पुरस्कार के हकदार हैं।
उनका यह भी कहना है कि उन्होंने हाल ही रश्दी की पुस्तक ‘विक्ट्री सिटी’ को पढ़ा है।
यह भी पढ़ें |
मणिपुर हिंसा पर थरूर ने साधा BJP पर निशाना, कहा'वोटर ठगा महसूस कर रहे, यह राष्ट्रपति शासन लागू करने का समय
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थरूर ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने हाल ही में सलमान रश्दी की शानदार किताब ‘विक्ट्री सिटी’ को पढ़ा। इसमें विजयनगर साम्राज्य के इतिहास का बेहतर ढंग से पुनर्चित्रण किया गया है। यह पुस्तक बहुत ही शानदार तरीके से लिखी गई है।’’
लोकसभा सदस्य ने कहा कि रश्दी लेखन के क्षेत्र में सक्रिय भारतीय लेखकों में सबसे महान हैं और लंबे समय से नोबेल पुरस्कार के हकदार हैं।
यह भी पढ़ें |
शशि थरूर ने इस मामले को देश के लिये बताया बेहद शर्मनाक, जानिये पूरा विवाद