Shark Tank India: शार्क टैंक इंडिया के अमन गुप्ता का विवाद पर बड़ा खुलासा, जानिये क्या कहा

स्टार्टअप कारोबार पर आधारित रिएलटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ के जज एवं बोट कंपनी के सह-संस्थापक अमन गुप्ता ने कहा है कि उचित परिश्रम स्टार्टअप के वित्तपोषण का एक अभिन्न अंग है और रहेगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 18 July 2023, 7:06 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: स्टार्टअप कारोबार पर आधारित रिएलटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ के जज एवं बोट कंपनी के सह-संस्थापक अमन गुप्ता ने कहा है कि उचित परिश्रम स्टार्टअप के वित्तपोषण का एक अभिन्न अंग है और रहेगा।

गुप्ता ने रिएलटी शो में सौदा होने के बाद भी वित्तपोषण में देरी के आरोपों के बीच यह बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि लोगों को यह समझना चाहिए कि इतनी आसानी से पैसा नहीं मिलता और वित्तपोषण को अंतिम रूप देने से पहले एक उचित प्रक्रिया का पालन किया जाता है।

गुप्ता ने डाइनामाइट न्यूज़ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘ अगर किसी को लगता है कि पैसा बेहद आसानी से मिल जाता है... अमीर उद्योगपति चेक पर हस्ताक्षर कर रहे हैं.. तो यह एक गलतफहमी थी जिसे दूर कर दिया गया है।’’

उन्होंने कहा कि ‘शार्क’ (रिएलटी शो के जज) बड़ी मेहनत से पैसे कमाते हैं और वित्तपोषण के लिए एक उचित प्रक्रिया का पालन किया जाता है।

गुप्ता ने कहा, ‘‘ हमने बड़ी मेहनत से अपना पैसा कमाया है और हम उसे बिना किसी कड़ी मेहनत के ऐसे ही नहीं दे देंगे।’’

वित्तपोषण में विलंब के आरोपों पर गुप्ता ने कहा, ‘‘ वित्तपोषण में विलंब नहीं हुआ है.. यह वित्तपोषण की नियमित प्रक्रिया है और हर एक उद्योगपति को इसे मिलने में इतना ही समय लगता है।’’

उन्होंने कहा कि बोट के लिए पूंजी जुटाने की प्रक्रिया 2016 में शुरू हुई, लेकिन कोष 2018 में मिला।

ईयरफोन व हेडफोन बनाने वाली कंपनी बोट के सह-संस्थापक गुप्ता ने कहा कि

उन्हें इस बात की तसल्ली है कि शो का नया सीजन आने से पहले ही यह गलतफहमी दूर हो गई है।

Published : 
  • 18 July 2023, 7:06 PM IST

Related News

No related posts found.